
- उत्तराखंड में आज कई जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिससे लोगों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम विनोद गोस्वामी ने सरकारी, निजी स्कूल 1 से 8 तक (बोर्ड परीक्षाओं के अतिरिक्त) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ और मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी,देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों के अधिकांश स्थानों में साथ ही हरिद्वार व उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.जबकि 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश व कुछ जगहों पर (3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र) में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि बीते दिन से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके प्रदेश में ठंड एक बार फिर लौट आई है.