
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने रविवार को चकराता विधान सभा के विभिन्न स्थलों में जनसंपर्क किया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिये लोगों का सहयोग माँगा । चकराता विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने सुबह कालसी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ और फूल मालाओं से गुनसोला का स्वागत किया उसके तत्पश्चात् चकराता बाजार, जंगलात चौकी, जाड़ी गांव, कोटी कनासर और सावड़ा में भी जनसभाएँ की । इस समय गुनसोला के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की और साथ ही कहा की चकराता का क़िला भेदना बीजेपी के बस की बात नहीं है, चकराता के लोगों ने हमेशा कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया है । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह , शहर अध्यक्ष सुनील जैन,युवा नेता अभिषेक सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता निराला आदि मौजूद रहे ।