
देहरादून : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई. घटना में कई श्रद्धालुओं मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई लोग घायल हैं. उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है. दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे. इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. इससे हालात बिगड़ गए. संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. 50 से ज्यादा घायल हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने की अपील – संगम नोज की ओर न जाएं, अफवाहों से रहें दूर
भगदड़ के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने लिखा है कि मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- घायलों को एअर एंबुलेंस से पहुंचाएं अस्पताल, धैर्य रखें श्रद्धालु
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि!. हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए. जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए. श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें. शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.
बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट कर घटना पर जताया अफसोस
बसपा मुखिया मायावती ने भी घटना पर अफसोस जताया है. एक्स पर लिखा है कि प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुम्भ में हुई भगदड़ में जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है, व घायल हुए हैं. यह घटना अति दुखद व चिंतनीय, ऐसे समय में कुदरत पीड़ितों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना.