मध्यप्रदेश । मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके लिए कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है. राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आठ अप्रैल सोमवार को सिवनी जिले की धनौरा से करेंगे.जिले के धनौरा में 8 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे. वे यहां मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर धनौरा में स्थानीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं अंतिम चरण पर हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है और प्रचार में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
मध्य प्रदेश के दौरे राहुल का शेड्यूल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जानकारी में बताया गया है कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. यहां सुबह 11:00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सिवनी जिले के धनौरा पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान करीब दो बजे तक वह धनौरा में मौजूद रहेंगे