देहरादून : 24 नवंबर से आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन शुरू हो गया. पहले ही दिन उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई. उत्तराखंड के ऋषभ पंत, आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आकाश मधवाल आईपीएल सीजन 2025 के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा हायर किए गए. हालांकि इनमें से 3 खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट दूसरे राज्यों की टीमों के लिए खेलते हैं.
उत्तराखंड के 4 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में बिके : ऋषभ पंत इस आईपीएल की नीलामी के पहले दिन इसके इतिहास के सबसे महंगे खरीदे जाने वाले क्रिकेटर बने. उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. IPL के इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेट 27 करोड़ रुपए में बिका है. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
![]()
आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा : हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को भी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रुपए में लेकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. रामनगर निवासी अनुज रावत आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा है. आकाश मधवाल को आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा है. इससे पहले तक मधवाल मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे.
इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में भी आर्यन जुयाल अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले आर्यन जुयाल का प्रदर्शन पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन में भी शानदार रहा था. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 पारियों में 494 रन बनाए थे. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल थे. ये भी पढ़ें