आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड के समीप झाड़ियों में एक नवजात बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस नवजात को झाड़ियों में फेंकने वाले और जन्म देने वाली महिला की तलाश कर रही है। घटना स्थल के समीप के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है।
बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति को झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक पहुंचने पर उक्त व्यक्ति ने देखा कि झाड़ी में एक नवजात पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना चीता पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। एम्स के चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि नवजात का जन्म एक से दो घंटे पहले हुआ है। पुलिस ने जब घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना चाहा तो पता चला कि कैमरा खराब है। जिससे बच्चे को यहां फेंकने वाले व उसे जन्म देने वाली महिला के बारे में पता करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।