देहरादून : शिवालिक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग एवं वीरा फाउंडेशन (सिटी ब्लड सेंटर) देहरादून के साथ मिलकर किया गया। कॉलेज के फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ श्यानतन मुखोपाध्याय ने सभी छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज के आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ सुरमधुर पंत, एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर डॉ यू सी गुप्ता, डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉ संतोष जोशी, डीन एडमिन प्रोफेसर डॉ आर के महलावर, रजिस्ट्रार श्री राकेश भंडारी, सिटी ब्लड सेन्टर के प्रबंध निदेशक श्री संदीप चौधरी वीरा फाउंडेशन एनजीओ से श्री विनोद डोभाल श्रीमती ऋतु डोभाल और उनकी टीम के सदस्य आदि मौजूद रहे।
प्रोफेसर डॉ श्यानतन मुखोपाध्याय ने यह भी कहा सभी को अपने जीवन में रक्तदान कर किसी और को जीवन प्रदान करने का जो भी अवसर मिले चाहे वह किसी भी रूप में हो, उसके अमूल्य जीवन को बचाना परमोधर्म और जिम्मेदारी है। आज के रक्तदान शिविर में लगभग 110 यूनिट एकत्रित हुआ। शिविर में कॉलेज के छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। डॉ पंत ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय समय पर होते रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ अमित सेमवाल, डॉ ऋतु सनवाल, डॉ अंकित शर्मा, डॉ अंकित कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्षों के साथ मीडिया कर्मचारी मौजूद रहे।