अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र के एक व्यक्ति को साइबर ठग ने वन विभाग का अधिकारी बताया और नौकरी लगाने का झांसा देकर 73,293 रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने चौखुटिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थापला मासी चौखुटिया निवासी प्रकाश चंद्र सिंह ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को 9:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने खुद को वनाधिकारी बताते हुए कहा कि वन विभाग में भर्ती निकली है। अगर आप इच्छुक हो तो अपने डॉक्यूमेंट भेजो। आपको फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती करा दूंगा
इसके बाद ठग ने व्हाट्सएप पर एक फार्म भेजा और बोला डॉक्यूमेंट भेज दो फार्म में खुद भर लूंगा। फार्म की फीस 470 रुपये भेजने को कहा। स्केनर मिलने के बाद उसने रुपये भेज दिए। फिर एक अज्ञात व्यक्ति ने बीमा के नाम पर 3960 रुपये डालने को कहा और उन्होंने डाल दिए।
उस व्यक्ति ने मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर पैसे मांगे और कागजात सत्यापन करने के नाम पर 73,293 रुपये ठग लिए। इसके बाद शक होने पर उसने मोबाइल से साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 नंबर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।