देहरादून । इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) ने अपने सभी विभागों के वरिष्ठ छात्रों के लिए बॉन वॉयेज थीम पर एक भावभीनी विदाई पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी की रौनक देखने लायक थी। वरिष्ठ छात्रों को विदाई देने के लिए अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं ने मंच पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
कई छात्र अलग-अलग गानों पर सुंदरता से थिरकते नजर आए बीबीए छठे सेमेस्टर से आदित्य रावत और बीकॉम से जाहन्वी को क्रमशः मिस्टर और मिस फेयरवेल 2024 के रूप में सम्मानित किया गया । सबने मिलकर उपलब्धियों और यादों का जश्न मनाया।
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन निशांत थपलियाल ने इस विदाई पार्टी की सरहना की, और प्रोग्राम को आयोजित करने वाले सभी स्टाफ को बधाई का पत्र बताया। साथ ही चेयरमैन ने वरिष्ठ छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।