चारधाम मार्ग पर नजर आयेंगे उद्यान विभाग के आउटलेट

देहरादून। चारधाम रूट पर उत्तराखण्ड उद्यान विभाग के 12 आउटलेट स्थापित होंगे। इन आउटलेटस पर बुरांश, माल्टा, हिंसार, आंवला, शहद, मशरूम, कैंडी स्थापित होंगे।

कृषि मत्री गणेश जोशी ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि प्रदेश सरकार किसानों और स्वयं सहायता समूहों की आय में बढ़ोतरी के लिए हर बेहतर कोशिश कर रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

मंत्री जोशी ने बताया कि चारधाम के दौरान यात्रा मार्गों में स्थापित राजकीय फल संरक्षण केन्द्रों को प्रात 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। यात्रा के दौरान राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किसानों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को विक्रय के लिए रखा जायेगा।

उन्होंने बताया कि हार्टिकल्चर मिशन फॉर नार्थ ईस्ट एंड मिलायन स्टेट और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए उद्यान विभाग के उपनिदेशक रैंक के अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपदीय और विभागीय स्तर पर चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गाे में स्थापित वितरण केन्द्र सम्बन्धी कार्यों के निर्वहन के लिए अलग-अलग विभागीय समितियों का भी गठन किया गया है, जिससे कि यात्रा मार्ग में आने-जाने वाले यात्री प्रसंस्कृत उत्पादों तक आसानी से पहुंचा जा सके।

चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग में स्थापित राजकीय फल संरक्षण केन्द्रों को प्रदेश और प्रदेश के बाहर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संबंधित जनपदीय अधिकारी अपने जनपद में प्रवेश, मध्य या निकासी द्वारा पर फ्लैक्स, होर्डिग स्थापित किए जाएंगे।

साथ ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन के लिए सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। साथ एफएम रेडियों के विभिन्न चौनलों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *