उत्तराखंड: पहाड़ों में सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, 287 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) को भेज दिया है। इनमें 231 पद सीधी भर्ती से और 56 पद बैकलॉग के शामिल किए गए हैं।

 

Recruitment process for 287 doctors begins

उत्तराखंड सरकार का प्राथमिक लक्ष्य राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी को दूर करना है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की कार्रवाई की जा रही है।

 

लंबे समय से डॉक्टरों की कमी

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को चिकित्साधिकारियों (Medical Officers) के 287 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। चयन बोर्ड अब विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रदेश में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी एक गंभीर चुनौती रही है। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) डॉक्टरों की अनुपलब्धता से जूझ रहे हैं। सरकार का यह निर्णय ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *