
देहरादून । देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को रिस्पना नदी किनारे की बस्ती में चिन्हित आठ पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। । दीपनगर वार्ड में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई का विरोध जताते हुए क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा किया।चिन्हित घरों से लोगों को निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। एनजीटी के आदेश पर नगर निगम, । जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त क टीम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। टीम ने पहले गोंदिन ओल्ड डालनवाला के सामने चूना की भट्टा क्षेत्र में 27 अवैध निर्माण तौड़े टीम ने दीपनगर बस्ती का रुख किया। अभियान की भनक लगने के चलते अतिक्रमण से जुड़े लोग, संयुक्त टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही हो एकत्रित गए थे। टीम के पहुंचते ही उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। ध्वस्तीकरण के लिए जो मकान चिन्हित थे, उनमें रह रहे लोगों ने बाहर निकलने से इनकार कर दिया फिर पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक बाहर निकाला। इसके बाद मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। यहां कुल आठ पक्के मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय लोगों की नगर निगम, पुलिस प्रशासन के अफसरों से ‘ नोकझोंक होती रही। लोग कार्रवाई को लेकर आक्रोश जता रहे थे। कई महिलाएं मकान टूटता देखकर रो पड़ीं ।