देहरादून । आईपीएल की खुमारी में डूबे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही आईपीएल जैसे रोमांच का मजा उत्तराखंड में भी ले सकेंगे। प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा हैं। जिसका नाम उत्तराखंड प्रो लीग हैं। आयोजन की खास बात यह है कि इसमें टेनिस की बॉल से लीग होगा। उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट लीग होगा। इस लीग का आयोजन 13 से 18 मई तक होगा। लीग में 13 जिले की 12 टीमें होंगी जिसमें उधम सिंह नगर लाइंस, नैनीताल टाइगर, पिथौरागढ़ पैंथर, चंपावत रॉयल, अल्मोड़ा अटेकर्स, बागेश्वर बुल्स, देहरादून कैप्टल, हरिद्वार वॉरियर्स, पौड़ी राइजिंग चमोली चैलेंजर, टिहरी ब्लास्टर, रुद्रप्रयाग किंग्स। उत्तराखंड प्रो लीग चकाचौंध और ग्लैमर भरा रहेगा। उत्तराखंड से बाहर के 36 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे।