
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को डीडीहाट और नैनीताल के बेतालघाट में सभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे । मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी जानता के सामने रखा साथ ही कहा कि राज्य सरकार द्वारा, राज्य में देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून बनाया गया है ।
डीडीहाट के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने 20 मिनट हिन्दी तो करीब 10 मिनट कुमाउनी में भी भाषण दिया । मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से जिताने की अपील कि ।