
देहरादून । भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसमें उत्तराखंड समेत देश के सात राज्यों में उपचुनाव की तारीखों को जारी किया गया ।
दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में उपचुनाव
उत्तराखंड की दो विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट में उपचुनाव होना है यहाँ बद्रीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने के बाद विधायकी से इस्तीफ़ा दे दिया था वहीं मंगलौर सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी ।
10.07.2024 को होगा मतदान, जबकि 13-7-2024 को होगी मतगणना
#uttrakhandvidhansabha #electioncommision