
कांग्रेस ने शनिवार को चार राज्यों के 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। कांग्रेस ने मंडी से राज्य में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के बेटे ,विक्रमादित्य सिंह को भाजपा प्रत्याशी कंगना के सामने उम्मीदवार बनाया है। विक्रमादित्य की उम्मीदवारी से यह साफ हो गया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की नाराजगी खत्म हो गई है। वहीं, पंजाब में बड़ा उलटफेर करते हुए मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। मंडी से विक्रमादिय सिंह के चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि कंगना जहां सियासत में नयी है वहीं विक्रमादित्य के पास अपार अनुभव है । क्योंकि, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनका परिवार इस सीट का प्रतिनिधित्व करता रहा है।