कांग्रेस के लोग जो देश के लिए कुछ करना चाहते है वो भाजपा में शामिल हो रहे है- राजनाथ सिंह

काशीपुर । लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है और उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगा हुआ है लगातार भाजपा के सीर्ष नेतृत्व नेताओ द्वारा लगातार कार्यक्रम किये जा रहे है उसी क्रम में आज नैनीताल -उधम सिंह नगर संसदीय लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अजयभट्ट के समर्थन में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसदीय सीट के काशीपुर रामलीला मैदान पहुचें
जंहा उनके साथ कार्यक्रम में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा , जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा समेत भाजपा के कई नेता मंच पर मौजूद रहे वंही कार्यक्रम में पुलिस प्रसाशन भी पूरी तरह मुस्तेद नजर आया
वंही मंच के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा उत्तराखंड की जनता ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया उन्होंने कहा देव भूमि उत्तराखंड को मैं नमन करता हूँ इस भूमि ने एक से एक वीर सपूतों को जन्म दिया है उत्तराखंड क्षेत्रफल की दृष्टि से जनसंख्या की दृष्टि से छोटा हो सकता है लेकिन देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान है प्रधानमंत्री ने पूर्व सैनिकों वन रेंक वन पेंशन की घोषणा की पूर्व सैनिकों के लिए वर्तमान सेनिको के लिए पैसों की अहमियत नही है उत्तराखंड सीमा वर्ती राज्य है सीमा के गांवों का विकास होना चाहिए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सीमा के गांव अब हमारे अंतिम गांव नही होंगे वो पहले गांव होंगे ,अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का नाम बड़े ऊंचे स्तर पर आता है अगर धन दौलत में देखा जाए तो भारत 2014 मे 11 वे स्थान पर था लेकिन आज 5 वे स्थान पर पहुँच गया है और 2027 तक भारत टॉप 3 में खड़ा हो जाएगा विकास हुआ है इसका अहसास उत्तराखंड की जनता को ही नही बल्कि देश की जनता को है पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आ गए है भारत को अगर कोई आंख दिखायेगा तो उसे भारत बड़ी आंख दिखायेगा अटल बिहारी बाजेपेई जी कहते है जीवन मे दोस्त बदल जाते है मगर पड़ोसी नही बदलते ओर भारतीय जनता पार्टी देश की पहली पार्टी है जो कहती है वो करती है 1984 से अपने घोषणा पत्र में जो कहा था कि जब संसद में हमे बहुमत मिलेगा तो सारी घोषणाएं पूरी होंगी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है अब राम राज्य आने के संकेत हो गए है कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया नागरिकता कानून को लेकर कहा कि कांग्रेस ने तरह तरह के आरोप लगाए है लेकिन ये कानून नागरिकता देने का काम करता है नागरिकता छीनने का नही भारत की ताकत जिस तरीके से बढ़ रही है वो हमारे लिए गौरव की बात है जब रूस और यूक्रेन में युद्ध हुआ उसमे भारत के जो युवा वंहा पढ़ाई कर रहे थे जिसमे साढ़े 22 हजार छात्र फॅसे हुए थे उन्हें यूक्रेन से बाहर निकाला गया कतर में हमारी नौ सेना के कुछ जवान काम करते थे प्रधान मंत्री ने तुरंत कतर के राष्ट्रपति से बात की ओर जिन नो सेना के जवानों को फाँसी की सजा दी गई थी उन्हें रोक दिया गया ये भारत की ताकत है और कांग्रेस की हालत खराब हो गई है और 2024 के बाद जैसे डायनासोर गायब हो गए वैसे ही कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी और कांग्रेस के लोग जो देश के लिए कुछ करना चाहते है वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है वंही उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के लिए कहा कि जब धामी पिच पर बैटिंग करते है तो चौके छक्के लगाना भी जानते है और जब बॉलिंग करते है तो अच्छे अच्छे का विकेट गिरा देते है सांसद से लोगो की बहुत अपेक्षा रहती है लेकिन कोई भी सांसद हो या विधायक हो वो सब की अपेक्षाओं को पूरा नही करता और अजयभट्ट जी की प्रधानमंत्री भी तारिफ करते है कांग्रेस की हालत देखो राहुल गांधी ने भाषण देते कह दिया दिल्ली के बैंकों में 100 पैसे भेजते है जिसमे 14 पैसे जनता के पास पहुचते है और 86 पैसे नेताओ के पास पहुचते है वंही उन्होंने कहा कि सिख भाइयों को देखकर मैं गौरवांवित महसूस करता हूँ इसी को ध्यान में देखकर करतारपुर में कॉरिडोर बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे है सिख समाज की देश की सुरक्षा में जो योगदान है उसे कोई भूल नही सकता हर वर्ग के लोगो ने समाज के लिए कुछ न कुछ काम किया है वंही उन्होंने जनता से कहा कि अजयभट्ट को पिछली बार से ज्यादा मतों से जिताकर भेजना है उन्होंने कहा कि भारत को 2043 तक विकसित भारत बनाना है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *