
देहरादून । कांग्रेस ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव (Uttarakhand by-elections 2024) के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से लखपत बुटौला व मंगलौर से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है।
मंगलौर सीट बसपा विधायक के मृत्य से ख़ाली हुई थी वहीं बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा में विधायक चुन कर आए थे, लेकिन लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान भंडारी ने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली। उसी समय से माना जा रहा था कि भाजपा भंडारी को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।