बागेश्वर निवासी लोक गायिका कमला देवी ने कोक स्टूडियो इंडिया के सीजन-टू में धमाकेदार एंट्री की। उनका गाया राजुला-मालूशाही लोकगीत भारत के बड़े मंच पर आते ही छा गया, जिसे दो दिन में साढ़े पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
आठ मई को कोक स्टूडियो ने ‘सोनचढ़ी’ नाम से गीत जारी किया। यूट्यूब पर यह गीत टॉप ट्रेंडिंग में है। इसमें कमला देवी 1930 में लिखे | गए राजुला मालूशाही लोकगीत को गाती नजर आ रही हैं। उनके साथ सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ भी सुर मिलाती दिख रही हैं। कोक स्टूडियो में कमला की यह प्रस्तुति संगीत प्रेमियों के लिए तोहफे जैसा है। वे उत्तराखंडी लोकगीत न्यौली, छपेली और चांचरी की लोकप्रिय गायिका हैं ।