
- चालदा महासू महाराज रविवार को घणता से दोहा गांव जाएंगे ।

देहरादून । चकराता के घणता गांव में विराजमान चालदा महासू महाराज को कालसी ब्लॉक के खत सैली के दोहा गांव ले जाने के लिए शनिवार को सैकड़ों ग्रामीण घणता पहुंचे। खत बनगांव के ग्रामीण महाराज के गांव से चले जाने से निराश हैं, वहीं खत सैली के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। खत सैली के ग्रामीण शनिवार को देव स्थल दोहा गांव में एकत्र हुए जहां से वह अपने आराध्य चालदा महासू महाराज को लेने के लिए दोपहर बाद खत बनगांव के घणता गांव के लिए रवाना हुए। देर शाम घणता मंदिर पहुंचे खत सैली के श्रद्धालुओं का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। बनगांव खत के सदर स्याणा अतर सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को दोनों खतों के देव कारिंदो की मौजूदगी में शुभ लग्नानुसार देवता की पालकी को मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकाल कर खत सैली के आए हुए ग्रामीणों को सौंपा जाएगा।

यहां से पैदल यात्रा कर देव पालकी व चिन्हों को खत सैली के दोहा गांव पहुंच कर नव निर्मित मंदिर में विराजमान कराया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष मन्दिर समिति राजेन्द्र तोमर, अतर सिंह, मठोर सिंह, अर्जुन चौहान, श्याम सिंह, चौहान, बबलू जोशी, रणवीर सिंह, आंनद सिंह चौहान, खजान सिंह राणा आदि मौजूद रहे।