
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोतसिंह गुनसोला ने गुरुवार को विकासनगर विधानसभा में मतदाताओं से संपर्क किया । उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है । लक्ष्मीपुर में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से संपर्क करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल होने का डर सता रहा है इसलिए भाजपा ईडी,सीबीआई समेत अन्य संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है ।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर,प्रदेश सचिव विकास शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश आजाद आदि मौजूद रहे ।