जिस कांग्रेस ने कभी आजादी की लड़ाई लड़ी थी, महात्मा गांधी साथ थे, वह दशकों पहले समाप्त हो चुकी है।

सहारनपुर में रैली मेंसंबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,जिस कांग्रेस ने कभी आजादी की लड़ाई लड़ी थी, महात्मा गांधी साथ थे, वह दशकों पहले समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस है, उसके पास न तो देशहित की नीतियां हैं, न देश निर्माण का विजन। कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग की थी। ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती। पीएम ने राजस्थान की अजमेर में की रैली में भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अयोध्या जाने वाले नेताओं को पार्टी से निकाल दिया ।
जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही है। कांग्रेस जिसको टिकट दे रही है, वह अगले दिन पार्टी छोड़ दे रहा है।

फ्लॉप हो चुके दो लड़कों की
फिल्म दोबारा रिलीज हो रही

मोदी ने कहा, सपा को हर घंटे उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। यूपी में फ्लॉप हो चुकी दो लड़कों की फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की हांडी कितनी बार चढ़ाएंगे। इंडी गठबंधन जीतने के लिए नहीं एनडीए को 400 सीटों से कम पर रोकने के लिए लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *