ताइक्वांडो में छाए उत्तराखंड के खिलाड़ी, एक गोल्ड समेत पांच पदक झटके.

उत्तराखंड : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन महिला और पुरुष के तीन-तीन कैटेगरी के लिए मैच खेला गया. जिसमें पुरुषों में 54 किलोग्राम भार वर्ग, 68 किलोग्राम, 87 किलोग्राम के लिए मुकाबला हुआ. जबकि महिला वर्ग में 46 किलोग्राम भार वर्ग, 57 किलोग्राम, 73 किलोग्राम के लिए खेल का आयोजन किया गया. ताइक्वांडो में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला.

ताइक्वांडो इवेंट के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीतने में सफलता हासिल की. रुद्रपुर की पूजा यादव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं बागेश्वर के महेंद्र परिहार और विशाखा साह ने रजत पदक जीता. जबकि द्वाराहाट के ओम लाल साह और बागेश्वर की हर्षिका जोशी ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है.गुरुवार को ताइक्वांडो के 6 कैटेगरी के इवेंट हुए. महिला वर्ग के अंडर- 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की पूजा यादव का मुकाबला महाराष्ट्र की शिवानी लाला भिलारे से होना था.

लेकिन महाराष्ट्र की खिलाड़ी इंजरी होने के कारण मैच में नहीं उतर सकी. जिससे पूजा यादव को वॉकओवर के साथ स्वर्ण मिला. पूजा उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं शिवानी को रजत, मणिपुर की हफीजा खातून व मध्य प्रदेश की लक्ष्या शर्मा को कांस्य पदक मिला. अंडर 46 भार वर्ग में बागेश्वर की विशाखा शाह को फाइनल में गुजरात की त्वीसा काकड़िया ने मात देकर स्वर्ण जीता. विशाखा को रजत से संतोष करना पड़ा. वहीं महाराष्ट्र की साक्षी एस पाटिल, मध्य प्रदेश की डॉली मालवीय को कांस्य मिला.

अंडर-73 किलो भार वर्ग में चंडीगढ़ की इतिशा दास ने स्वर्ण, तेलंगाना की टीपी हर्षप्रदा ने रजत, मणिपुर की एल प्रिया देवी व उत्तराखंड हर्षिका जोशी को कांस्य पदक मिला. पुरुष वर्ग के अंडर-68 किलो भार वर्ग के फाइनल में सर्विसेज के नवीन ने उत्तराखंड के महेंद्र सिंह परिहार को हराकर स्वर्ण जीता. महेंद्र परिहार को रजत मिला. आंध्र प्रदेश के थाथा वरुण, उत्तर प्रदेश के विनीत कुमार को कांस्य मिला. अंडर-87 किलो भार वर्ग में सर्विसेज के शशांक सिंह ने स्वर्ण, हरियाणा के विकास ने रजत, दिल्ली के प्रियांशु व सिक्किम के सौरभ सिंह ने कांस्य पदक जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *