दिग्गज शख़्सियतें भारत रत्न से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को चार शख्सियतों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च  नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा ‘राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। समारोह में चारों हस्तियों के परिजनों ने सम्मान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री ने चारों हस्तियों के देश के लिए योगदान की सराहना की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तबीयत खराब होने की वजह से राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नहीं आ सके,लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को भारत रत्न दिया जाएगा। राष्ट्रपति रविवार को आडवाणी के घर जाकर उन्हें यह सम्मान देंगी।

अब तक 53 हस्तियों को भारत रत्न दिया गया

चंद्रशेखर वेंकट रमन, डॉ. भगवान दास, सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या, पं. जवाहरलाल नेहरू, गोविंद वल्लभ पंत समेत कुल 53 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *