देशभर में आज मनायी जा रही है बक़रीद ।

देहरादून । आज देशभर में ईद मनाई जा रही है ,इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है और इसके बाद बकरे की कर्बानी दी जाती है.

इस्लाम धर्म में ईद उल अजहा (Eid- Ul-AZha 2024) दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. यह त्योहार जून के महीने में मनाया जाता है. कहा जाता है कि जून का महीना इस्लाम धर्म के लिए कुर्बानी का महीना होता है, जिसे बकरीद भी कहते हैं. दरअसल, ईद उल अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, इस बार ईद उल अजहा 17 जून यानी आज मनाई जाएगी. ईद उल अजहा को बकरीद (Bakrid) या बकरा ईद या ईद उल बकरा (Eid al-Adha 2024) के नाम से भी जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *