देहरादून । विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के 60वें स्थापना दिवस पर आज सुबह से ही नीम करौरी बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा के प्रति लोगों की आस्था इस कदर है कि शुक्रवार की शाम से ही यहां 10000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे, जिन्होंने पूरी रात हनुमान चालीसा का पाठ किया । बाबा के दरबार में सुबह 5 बजे से ही दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी।
मेले के लिए यातायात प्लान के साथ ही 14 पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को कुमाऊं के अलावा 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी में लगाया है। कुमाऊं मंडल के DIG योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भारी वाहनों का आवागमन शुक्रवार से ही बंद कर दिया गया है।
एसएसपी मीणा का कहना है कि व्यवस्था बनाकर श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं। बिना किसी बाधा के दर्शन करने से श्रद्धालु भी उत्साहित दिख रहे हैं। हल्द्वानी से पहाड़ और पहाड़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़ और भीमताल मार्गों से भेजा जा रहा है। भवाली और भीमताल में पार्किंग और शटल सेवा को भी इस योजना में शामिल किया गया है।