
देहरादून : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फरवरी माह में मुखवा-हर्षिल आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। संबंधित विभागों व संगठनों को इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को शीतकालीन यात्रा में आने का आमंत्रण दिया था। 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में शीतकालीन आध्यात्मिक यात्राओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर बल देते हुए इस दिशा में राज्य में उठाए गए कदमों की सराहना की थी और उत्तराखंड को अपना दूसरा घर बताते हुए शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनाने की इच्छा को अभिव्यक्त किया था।
जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री जी की संभावित यात्रा को लेकर गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गाँव तथा सीमांत हर्षिल क्षेत्र में विभिन्न तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही हैं। मुखवा में पार्किंग व रास्तों के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े अनेक कार्य कराए जा हैं। इस क्षेत्र में सड़कों की दुरस्त किए जाने के साथ ही क्रश बैरियर्स की स्थापना, सड़कों के किनारें पर दीवालों व पैरापिट निर्माण जैसे सुरक्षात्मक कार्य भी संपन्न कराए जा रहे हैं। क्षेत्र में पानी जमने के कारण पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान हेतु करीब 5 किमी लंबाई के एचडीपीई पाईप बिछाए जाने का कार्य भी प्रगति पर है। बिजली की सुचारू व निर्बाध आपूर्ति के लिए पुराने पोल व लाईन बदलने के साथ ही अन्य वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन एवं टॉयलेट्स व्यवस्था को लेकर भी काम किए जा रहे हैं।
इसी सिलसिले में आज केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर मा. प्रधानमंत्री जी के संभावित कार्यक्रम की जिला प्रशासन के स्तर से प्रस्तावित प्रारंभिक रूपरेखा की जानकारी दी और विभिन्न विभागोें के स्तर पर चल रही तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली। मा. प्रधानमंत्री जी के आगमन पर प्रस्तावित कार्यक्रम समूचे राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढावा देने पर केन्द्रित होंगे। लिहाजा सभी संबंधित विभागों को अपने मुख्यालय स्तर से समन्वय बनाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागों को सभी तैयारियां तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही सुरक्षा प्लान, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, शीतकालीन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन, प्रचार-प्रसार कार्य योजना सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल, डीएफओ श्री डीपी बलूनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस. एल. सेमवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि श्री हरीश पांगती, बीआरओ के कमांडेंट श्री विवेक श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी श्री मुकेश चंद रमोला, श्री देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक श्री अजय सिंह, सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत, जिला पर्यटन अधिकारी श्री केके जोशी, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती शैली डबराल, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डी.के. तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत
श्री मनोज गुसाईं, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा श्री रॉकी कुमार सहित अनेक जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से 14 राजपूताना राइफल के लेफ्टिनेंट कर्नल श्री हर्षवर्द्धन सिंह, सूचना विभाग के अपर निदेशक सूचना श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, पर्यटन विभाग की अपर निदेशक सुश्री पूनम चंद एवं आइटीबीपी के कमांडेंट श्री सचिन कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे।