देहरादून । कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी का गठन कर दिया है।आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 100 नेताओं को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी दी है।पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एंव विधायक प्रीतम सिंह को उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. हाईकमान ने चुनाव प्रचार समाप्त होने से 9 दिन पहले आखिरकार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का गठन किया.कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची मे इस कमेटी का सह संयोजक पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट को बनाया गया है, कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यंमंत्री हरीश रावत के साथ ही सभी लोकसभा प्रत्याशियों, सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधायक प्रत्याशियों और अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है। वही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हाईकमान के फैसले की सराहना करते हुए राज्य की पांचो लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया ।