फटेऊ गांव में फिल्माया गया पहली जौनसारी फिल्म का मुहूर्त शॉट

सहिया । साहित्यकार एवं रंगकर्मी स्व. रतन सिंह जौनसारी की जयंती पर पहली जौनसारी फिल्म का मुहूर्त शॉट फटेऊ गांव में फिल्माया गया। सुमिकल प्रॉडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ में स्थानीय संस्कृति और गांवों से हो रहे पलायन के दर्द को दिखाया जाएगा। मुहूर्त शॉट के दौरान बतौर मुख्य अतिथि आईआरएस रतन रावत ने कहा कि जौनसार बावर की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा विश्व विख्यात है। इसको फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्व. रतन सिंह जौनसारी ने जौनसार बावर के साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया है मौके पर संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान ने कहा कि पहली जौनसारी फिल्म जौनसार बावर में ही फिल्माई जाएगी। इस फिल्म से जौनसार बावर की संस्कृति, यहां के रीति रिवाज एवं ऐतिहासिक स्थलों से लोग परिचित होंगे। आईएफएस प्रताप सिंह पंवार ने कहा है कि लोक कला के माध्यम से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का यह सराहनीय प्रयास है। फिल्म के निर्माण से जौनसार बावर में पर्यटन के द्वार खुलेंगे। फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अनुज जोशी ने कहा है कि इस फिल्म से दर्शक जौनसार बावर को बारीकी से समझ पाएंगे। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनव चौहान, प्रियंका, श्रीचंद शर्मा आदि है इस अवसर पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के. एस चौहान, डॉ अमर सिंह राय, कैमरा मैंन हरीश नेगी, अभिषेक मैंदोला, लोक कलाकार सीताराम चौहान, अज्जू तोमर, अतर शाह, बच्चन राणा, चतर सिंह, सीताराम शर्मा, मोहर सिंह, श्याम सिंह, अंकित सेमवाल, सुरेंद्र राणा, वीरेंद्र बिष्ट, कुंवर सिंह, संतराम कुंवर आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *