बीते दिनों उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे और अब यदि छात्र अपनी उतरपुस्तिका की पुनः जाँच करवानी चाहते है तो उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी के आवेदन मांगे हैं। बुधवार को जारी विज्ञप्ति में आवेदन जमा करने के लिए 29 मई तक का समय दिया है ।
बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के अनुसार जो परीक्षार्थी किसी प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी चाहते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी शुल्क के लिए प्रति प्रश्नपत्र 100 रुपये की दर से जमा करना होगा। स्क्रूटनी शुल्क ई-चालान के जरिये किसी भी राजकोष या भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा कराना होगा। परीक्षार्थी www.ubse.uk.gov.in से भी डाउनलोड कर ले सकते हैं। स्क्रूटनी के आवेदन वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक Apply for Scrutiny and Photocopy of Answer Books के द्वारा किए जा सकते हैं।