
नैनीताल । नैनीताल से हाईकोर्ट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए अथवा नहीं। इस संबंध में हाईकोर्ट उत्तराखंड के लोगों की राय जानना चाहता है। इसके लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट पर मंगलवार को पोर्टल लिंक खोल दिया गया है।
पोर्टल पर उत्तराखंड बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ताओं के साथ ही आम नागरिक भी अपनी राय दर्ज करवा सकते हैं। मंगलवार से यह पोर्टल सक्रिय हो गया है। इसमें 31 मई तक प्रदेश का हर कोई नागरिक ऑनलाइन ही अपनी राय दर्ज करा सकता हैं। इस संबंध में उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से भी प्रदेश के नागरिकों एवं अधिवक्ताओं को अपनी राय पोर्टल के माध्यम से बताने की अपील की गई।
‘हां’ या ‘ना’ का विकल्प
नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्ट करने पर किसी की भी राय केवल ‘हां’ या ‘ना’ में दर्ज होगी। इस पर कोई विचार या बयान लिखने का विकल्प नहीं दिया गया है। हर राय सही एवं अधिकृत हो, इसके लिए पहचान संबंधी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। ताकि पोर्टल में किसी तरह की फर्जी राय दर्ज नहीं हो पाए।
ऐसे दर्ज करें अपनी राय ।
कंप्यूटर या मोबाइल पर उत्तराखंड हाईकोर्ट की वेबसाइट https:// highcourtofuttarakhan d.gov.in लॉग इन करें
मुख्य पेज पर ही हाईकोर्ट शिफ्टिंग की राय बताने वाले पोर्टल का लिंक दिया है , लिंक पर क्लिक करते ही पोर्टल खुलेगा जहां आप अपना पहचान पत्र अपलोड कर सुझाव दे सकते है ।