
देहरादून । शिवम डोभाल । ओलंपिक 2024 की शुरुआत आज से यानी कि 26 जुलाई से हो रही है। ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। ओपनिंग सरेमनी के साथ ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा। इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इन एथलीटों का निगाहें अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। वहीं बात करें भारत के बारे में तो भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे। पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों पर टिकी हुई हैं। इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं.

16 खेलों में भारतीय ले रहे भाग:
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय एथलीट 16 खेलों के 69 पदक इवेंट्स में भाग लेंगे. पेरिस 2024 ओलंपिक का भारत में लाइव-स्ट्रीमिंग किया जायेगा. भारत ने टोक्यो 2020 में अपने सबसे सफल ओलंपिक प्रदर्शन के बाद पेरिस 2024 में प्रवेश किया है, जहां भारतीय एथलीटों ने कुल सात पदक – एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य जीते थे.