चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है- मोदी

ऋषिकेश । ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा. आज देश में एक मजबूत सरकार है, इसलिए भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक स्थिर सरकार है और जनता ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार की वजह से ही आतंकवाद साफ हो गया है. कांग्रेस की सरकार कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर सकी, लेकिन हमारी सरकार ने लागू कर दिया. वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है. कांग्रेस सरकार में जवानों के लिए सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. पहले तो बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज हर तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज देखिये पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगे बन रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते वक्त मेरे मुंह से अचानक ही निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का है.

कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है- मोदी

पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैँ। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया। अदालत में भी रुकावटें डाली। लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने उस अवसर का भी तिरस्कार कर दिया। हिंदू धर्म में जो शक्ति है इस कुरुती का नाश करेगी। उसे पूरा नहीं होने देंगे। कहा कि अब कांग्रेस गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रही है। लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। हम विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है तो कमल खिलाने होंगे। बाकी काम करना मेरी गरंटी है।

उत्तराखण्ड में पर्यटन बढ़ रहा है ।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि , पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज , रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। यह सब इसलिए हो रहा भाजपा की नियत सही है। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान पार्टी के सांसद प्रत्याशी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *