पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। आरती उतारी। दंडवत प्रणाम किया। पीएम ने ‘रामपथ’ पर 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया है। सीएम योगी भी खुली जीप में साथ हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। चुनाव के बीच अयोध्या में रोड शो करने वाले मोदी पहले पीएम हैं। रोड शो से पीएम पूरे देश को साधेंगे। अयोध्या से भाजपा ने लल्लू सिंह को टिकट दिया है। जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है।
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक बीएन दास बताते हैं- पीएम का रोड शो रणनीति के तहत हो रहा है। इससे वह हिंदू मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। क्योंकि इस वक्त देश में धर्म के आधार पर मुस्लिमों के आरक्षण और यूपी में वोट जिहाद का मुद्दा चल रहा है। रामनगरी के रोड शो से मोदी तीसरे, चौथे, 5वें, छठे और 7वें चरण के चुनाव में बची हुईं 353 सीटों के मतदाताओं को संदेश देंगे।
वह कहते हैं- रोड शो से एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा पूरे देश में हाईलाइट हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को लेकर कुछ सुस्ती आई थी। वह फिर से चर्चाओं में आ जाएगा। जिसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।
फोटो साभार : OneIndia English