देहरादून । लंबे समय से लंबित उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुलनायक (उपनिरीक्षक) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 02 सितंबर 2024 से होगी। पहले यह परीक्षा 20 जून, 2024 को प्रस्तावित की गई थी। वर्तमान में हो रही अधिक गर्मी के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए परीक्षा को 02 सितंबर 2024 से कराए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया है।
इससे पहले ही इस परीक्षा को दो बार आगे बढ़ाया गया था पहले यह 10 जून से प्रस्तावित थी और फिर इसे गर्मी को देखते हुए आगे बढ़ाया गया था क्योंकि बेरोज़गार संघ लगातार इसे सितंबर में करवाने के लिए बार बार प्रशासन से माँग कर था था क्योंकि आजकल गर्मी अत्यधिक हो रही है जिस कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाना ठीक नहीं है , इस दौरान कई प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अब यह परीक्षा 2 सितंबर से शुरू होगी ।