75 साल में रिटायरमेंट का भाजपा के संविधान में कोई जिक्र नहीं : अमित शाह

11 अप्रैल 2024 ।  देश भर में लोकसभा चुनाव जारी हैं  इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार 11 मई को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल, इंडी अलायंस के घोटाले, तीन चरणों में NDA के प्रदर्शन समेत कई बातों पर चर्चा की।

गृह मंत्री ने साफ किया कि 75 साल में रिटायरमेंट का भाजपा के संविधान में कोई जिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अपनी तीसरी टर्म पूरी करेंगे। शाह ने ये बात अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद कही। जमानत पर जेल से बाहर आए केजरीवाल ने शनिवार को पहली सभा की। इसमें उन्होंने पूछा कि मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे, क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी?

गृहमंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ़्रेंस की कुछ अहम बातें निम्न है ।

1. भाजपा दक्षिण में सबसे बड़ा दल बनेगी

तीन चरणों की (284 सीटों पर) वोटिंग खत्म हो चुकी है। इसमें से NDA को 200 सीटें मिल रही हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। हमें सबसे ज्यादा सफलता चौथे चरण से मिलेगी। हम निश्चित रूप से 400 पार की ओर आगे बढ़ेंगे। 4 जून आने वाले नतीजों में दक्षिण के पांचों राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी।

2. मोदी पर 25 पैसे का आरोप नहीं

एक तरफ इंडी अलायंस और दूसरी तरफ NDA हैं। एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला-घोटाला करने वाली कांग्रेस और उनके साथी हैं। दूसरी तरफ मोदी का 23 साल का मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री का कार्यकाल है, जिसमें उन पर 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।

3. मोदी दिवाली पर जवानों से मिलते हैं

थोड़ी गर्मी बढ़ते ही कुछ नेता देश के बाहर छुट्टी मनाने नियमित रूप से चले जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने 23 साल कोई छुट्टी नहीं ली। दीपावली के दिन भी वे जवानों के साथ सरहद पर त्योहार मनाते हैं। एक तरफ यानी बीजेपी का 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और अगले 25 साल का एजेंडा है।

4. मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है।

5. राहुल गांधी की 21वीं बार लॉन्चिंग की कोशिश

मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था बेहद अच्छे ढंग से संभाली है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेता मिला। दूसरी तरफ देखें तो राहुल यान की लॉन्चिंग 20 बार असफल रही। अब वे 21वीं बार लॉन्चिंग की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *