राजस्थान में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के नाम पर जनता से वोट मांगे। प्रदेश से राज्यसभा में चुने जाने के बाद पहली बार जयपुर आईं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। सोनिया ने कहा, देश में संविधान बदलने का षड्यंत्र चल रहा है। विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैंउन्हें डराकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा। इस तानाशाही का जवाब हम देंगे। सोनिया ने कहा, ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं। हम सभी का है। हमारे पूर्वजों ने संघर्ष के बूते पराधीनता के अंधेरे में स्वाधीनता के सूर्य को खोजाआज वह जोत मंद पड़ने लगी है। प्रियंका गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी भाजपा पर निशाना साधा
कांग्रेस 55 साल सत्ता में थी, हम उसका हिसाब दे रहे है ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया। कांग्रेस 55 साल शासन में थी। हम उसका हिसाब दे रहे हैं, लेकिन मोदी से जैसे ही 10 सालों का हिसाब मांगा जाता है, वह गांधी परिवार को गालियां देने लगते हैं। खरगे ने लोगों से पूछा कि क्या मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां, हर आदमी को 15-15 लाख रुपये का वादा पूरा किया? हर बार वह नया झूठ बोल देते हैं। कांग्रेस शासन में हुए कामों को गिनाने के साथ खरगे ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करा दिए। आज मोदी के पास ऐसा कोई उदाहरण है? चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री उसका ज़िक्र तक नहीं करते है ।