देहरादून। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 22 अगस्त 2023 के अवसर पर 1 से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।
जनपद में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनपद देहरादून के शहरी हेल्थ पोस्ट रीठामंडी में स्थानीय बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, हेल्थ पोस्ट प्रभारी देवेश्वरी रावत, आरबीएसके प्रबंधक गीता शर्मा, जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम दिनेश चंद्र पांडे, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, आशा फैसिलिटेटर सुषमा, आशा कार्यकत्री तनुजा सेठी, राजेश्वरी जुगरान, सुनीता जोशी, लक्ष्मी राणा, अमरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।