देहरादून। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह से ही शहर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। मुख्य आयोजन पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर हुआ। यहां समाजजनों के साथ-साथ शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्हें पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। और बाबा साहब को इस देश के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि आज हमें इस बात से अभिभूत होना चाहिए कि दुनिया के देशों में इस प्रकार बराबरी का मताधिकार, बराबरी का अवसर, परस्पर जिम्मेदारी का संविधान हमें मिला है।
उन्होंने कहा कि आज देश जो तरक्की कर रहा है प्रगति कर रहा है इसमें बहुत बड़ा योगदान भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का है। उन्होंने समाज के हर तबके को एक सामान लाने का काम किया है। कहा महिला और पुरुष में शिक्षा का बराबर अधिकार हो इसके लिए बाबा साहब ने बहुत काम किए हैं। कहा कि बाबा साहब हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं और हमेशा रहेंगे।