देहरादून। अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने 86 दिन की जांच-पड़ताल के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है। 500 पन्नों की चार्जशीट शनिवार को नियमानुसार अभियोजन कार्यालय भेज दी गई है। इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं। अभियोजन कार्यालय से जांच के बाद इसे सोमवार को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।
एडीजी कानून व्यवस्था वी०मुरूगेशन ने शनिवार को मीडिया को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को 22 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। नियमानुसार पुलिस के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय था। इससे पहले ही 86 दिन की विवेचना में 100 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।
मुख्य गवाहों के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए गए है। फोरेंसिक जाचं रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को चार्जशीट में शामिल किया गया है।
एडीजी ने बताया कि आरोपियों के नारको टेस्ट या पॉलीग्राफ टेस्ट कोर्ट में 22 दिसम्बर को सुनवाई होगी। इसके बाद एप्लीमेंट्री चार्जचीट अलग से दाखिल की जाएगा।