महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही सड़क पर चक्कर लगाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं और लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ लोगों को तो बॉलीवुड फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ की याद आ गई, जिसमें एक कार को बिना ड्राइवर के चलते दिखाया गया है। वायरल वीडियो को देखने वाले लोग इसे बहुत मजेदार बता रहे हैं और कुछ लोग तो मजाक-मजाक में ऑटो रिक्शा पर भूत सवार होने की बात भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो रिक्शा सड़क पर गोल-गोल चक्कर लगा रहा है, जबकि उसके अंदर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं है। ऑटो को देखने के लिए उसके पास कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। मौके पर मौजूद कुछ लोग ऑटो को हाथ से पकड़कर रोकने के कोशिश करते हैं लेकिन वह रुकने का नाम ही नहीं लेता। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद ये लोग ऑटोरिक्शा को पकड़कर रोकने में कामयाब हो जाते हैं।