गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बात कई बार दोहराई, जोकि अब सच होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई बार मंचों से कहा कि नरेंद्र (खुद नरेंद्र मोदी) का रिकॉर्ड भूपेंद्र (सीएम भूपेंद्र पटेल) तोड़ेंगे। पीएम मोदी ने यह बात कई रैलियों में कहीं। अब सामने आए विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की एक बार फिर से गुजरात में वापसी होती हुई दिख रही है। पार्टी इस बार अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बीजेपी को गुजरात में 150 से अधिक सीटें मिल सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो इतिहास में गुजरात चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी बन जाएगी।
सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया गया है। न्यूज-एक्स-जन की बात एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी के खाते में 117-140 सीटें जा सकती हैं। कांग्रेस के खाते में 34-51 सीटें जा सकती हैं। रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी के खाते में 128 सीटें जाने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 30-42 सीटें दी गई हैं। वहीं, टीवी 9 गुजराती के एग्जिट पोल में बीजेपी के खाते में 125-130 सीटें दी गई हैं। कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टुडे, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी गुजरात में 150 का भी आंकड़ा भी पार कर सकती है। पोल में बीजेपी को 129-151 सीटें दी गई हैं। कांग्रेस गुजरात में 16-30 सीटें जीत सकती है।