भाजपा रिकार्ड मतों से जीतेगी बागेश्वर उपचुनावः कैलाश पंत

बागेश्वर। भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने शुक्रवार को बागेश्वर के नुमाइश खेत मैदान में पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है, इसे जनता समझती है। सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दामों में कमी कर दी है इससे जनता को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंदन रामदास के प्रति बागेश्वर की जनता का लगाव साफ नजर आ रहा हैं। कहा कि स्व० चंदन रामदास चार बार विधायक और मंत्री रहते हुए बागेश्वर के विकास के लिए हमेशा खड़े रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी 05 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाकर स्व. चंदन राम दास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भी भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के पक्ष में बागेश्वर की जनता से मतदान की अपील की।

इस दौरान कपकोट विधायक सुरेश गडिया, वरिष्ठ पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *