उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने नाम से ट्रू कॉलर पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रोफाइल पर डीजीपी की एक अन्य आईपीएस अधिकारी के मिलते वक्त की फोटो लगाई गई है। उत्तराखंड पुलिस को इसका पता लगा तो साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है।
आलोक जैन निवासी मध्यप्रदेश ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक दिसंबर को ई-मेल किया। बताया कि उन्हें तीन चार दिन से एक नंबर से कॉल आ रही हैं। उस पर डीजीपी अशोक कुमार की फोटो और नाम दर्ज है। फोन करने वाले खुद को डीजीपी बताकर रकम मांग रहे हैं। पीड़ित को पता लगा कि यह फेक कॉल है।
इनकी शिकायत में दिए नंबर की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जांच की। सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल ने पाया कि डीजीपी के नाम से लोगों को गलत तरीके से डराया जा रहा है। मामले में आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।