स्व० रतनी देवी खत्री की स्मृति में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

देहरादून। स्व0 रतनी देवी खत्री की छठी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मोहन सिंह खत्री एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा देहरादून के नेतृत्व में रा0पू0 माध्यमिक विद्यालय कालसी देहरादून वार्ड न0 1 में रक्तदान महादान का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि ब्लड कैम्प लगाने का उदेश्य देहरादून शहर के अन्तर्गत कई अस्पतालों में ब्लड की कमी होने के कारण गरीब पीडितों को सही समय पर ब्लड न मिलने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पडता है, इसलिए यह कैम्प मेरी माता स्व0 रतनी देवी खत्री की छठी पुण्यतिथि पर लगाया गया।

उन्होेने लोगो से आहवान किया कि अपने घरों के आस पास ज्यादा से सफाई रखे, जगह जगह पेड़ पौधे लगाए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोग कम बीमार पडे़। इस मौके पर प्राईमरी स्कूलों एवं आंगनवाडी के बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गय। ब्लड दान करने में मुख्य रूप से पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, राहुल भंडारी, सुशांत, केशव खत्री, संजीव कुमार, रोहित क्षेत्री, सुमित राज थापा, प्रदीप कुमार, सुमित थापा इनके सहित 22 लोगों ने दून ब्लडबैंक दून अस्पताल देहरादून को ब्लड दिया।
इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन डॉ० एमएन अंसारी, डॉ० मनोज गोविल लालचन्द शर्मा, पार्षद सुमेन्द्र बोहरा, महेन्द्र कुमार, निविदा थपलियाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *