देहरादून। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बुधवार को चारधाम यात्रा को लेकर आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा से पहले यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री चंदन रामदास ने आगामी अपै्रल महीने से चारधाम यात्रा को लेकर आईएसबीटी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही गाड़ियों के समय पर संचालन को लेकर भी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारी के क्रम में उन्होंने आज निरीक्ष्ण किया। इससे पहले भी सीएम और स्वयं उन्होंने समय-समय पर निरीक्ष्ण किया। इस बार व्यवस्था में पहले से सुधार दिखा है। सड़के ठीक है और शौचालय में काम चल रहा है। आज कई अधिकारी अपने कार्यालय में थे कई बाद में आये।
चारधाम यात्रा से पहले देहरादून को लाइफ लाइन समझ कर इसको स्वस्थ और दुरूस्त किया जाएगा। इसी क्रम में पांच करोड़ का बजट एमडीडीए को दिया है, जो पीडब्ल्यूडी के माध्यम से खर्च हो रहा है।
इस दौरान मंत्री चंदनराम दास ने चालक परिचालकों और यात्रियों से बातचीत कर सुविधा की जानकारी ली।