देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को गुनियाल गांव में सैन्यधाम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्घित अधिकारियों से सैन्यधाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सैन्य धाम के निर्माण को तय समय में पुरा करने के दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने आगामी 3 जुलाई को सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां सुनियोजित एवं समयबद्ध तरीके से करने को कहा।
गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड के पंचम धाम, सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के निर्माण कार्यक्रम में प्रदेश के 1734 अमर बलिदानियों के आंगन से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. (सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहीदों की वीरांगनाएं एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित रहेंगे।