देहरादून। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल ने कोतवाली थाने में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, अभिनव थापर और जयेन्द्र रमोला के खिलाफ देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में ऋषिकेश के वरिष्ठ कांग्रेसी जयेन्द्र रमोला, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी और अभिनव थापर ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में वित्त मंत्री और उनके बेटे पर कर चोरी का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। आखिरकार देहरादून के कोतवाली थाने में उनके पुत्र पीयूष अग्रवाल ने अमानत में खयानत 169 समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करावाया है।
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि सत्ता की हनक में यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हमने सारे तथ्यों के साथ पत्रकार वार्ता की थी। सत्ता का दुरूपयोग हो रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है। इससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कर चोरी का गलत आरोप है। सत्ता की हनक की बात पूरी तरह निराधार है। हम सही हैं तभी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अगर हम गलत है तो हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। कांग्रेस के लोगों को खुद अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। मीडिया में आकर मेरी बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ साजिश रची जा रही है। चुनावों में बार-बार हार से निराश होकर गलत बयानी की जा रही है। जनता सब देख रही है।