सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत को हिमालयन अस्पताल में थमाया समन!

देहरादून। जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत को समन देने सीबीआई अस्पताल ही पहुंच गई। स्टिंग मामले में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने उनके आवास पर जाकर समन थमाया। इसको लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, #CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक #नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्व किया है, वाह CBI !!”

बताते चले कि मंगलवार देर रात हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। जहां उन्हें आसपास लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व सीएम हरीश ने बताया कि वे सकुशल है चिंता की कोई बात नहीं है।

वहीं इसके बाद वे जरूरी चैकअप के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हुए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रुकने की सलाह दी है।

बृहस्पतिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत से शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कुलाधिपति विजय धस्माना, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक ओम गोपाल, सतपाल ब्रह्मचारी आदि ने अस्पताल जाकर कुशलक्षेम पूछी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *