गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से अलंकृत

देहरादून। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल को सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है। पं० राजेन्द्र अणथ्वाल को ये उपाधि शिक्षक दिवस के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में एक समारोह में प्रदान की गई। विश्वविद्यालय की ओर से ये मानद उपाधि देश-विदेश के शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेश कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया सम्पूर्ण विश्व के अनेक देशों से जिनमें से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से पीटर जाकुबोवास्की, ईराक से दारून नवजाद, चीन से हूं जू, मस्कट से जोहान बर्नस्टीन, नीदरलैंड से एलन अली, उमान से सुषमा शर्मा, यू. ए. ई. से आनन्द, साउथ अफ्रीका रूथ थांबे, नेपाल से पं. प्रदीप थापा, मध्य प्रदेश से संध्या सिंह, गुजरात से इंद्रपाल सिंह, मथुरा से वीरेंद्र अग्रवाल, उत्तराखंड से पं. राजेंद्र अंथवाल सहित अनेक राज्यों के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार, सिक्किम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.एम. लामा., उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक कुमार, पुलिस सेवा के अधिकारी डिप्टी एसपी डा. गणेश गुप्ता, एस.सी.आर.टी. के डॉयरेक्टर डा. नाहर सिंह, वरिष्ठ आई. पी. एस. पंकज चौधरी, आईएएस. धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ उत्तर प्रदेश शासन, डा. प्रीति बाला गुप्ता (आई. पी. एस. उत्तर प्रदेश शासन), मदन मांडा (भा.ज.पा. प्रवक्ता, गुजरात), आध्यात्मिक गुरु डा. रघुवीर सिंह राजपूत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विश्वद्यालय के चैयरमैन कुमार योगेश ने किया। कार्यक्रम में डा. नमिता जैन, डा. हंस राज सुमन, डा. पी. के. वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *